वार्ड 07, 21 व 34 में बेहतर सफाई के लिए पुरस्कृत हुए, सुपरवाइजर, सफाई मित्र व निरीक्षक
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 42 वार्डो में इंडियन स्वच्छता लीग का हुआ था आयोजन, सहयोग के लिए वार्ड पार्षद व प्रतिनिधियों को भी पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मानित




न्यूज विजन । बक्सर
गांधी जयंती पर नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत एक अक्तूबर को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 42 वार्डो में एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम के तहत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 स्वच्छता अभियान चलाया गया था। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले वार्ड के सुपरवाइजर व सफाईकर्मी को सभापति कमरून निशा की अध्यक्षता में अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नप सभापति कमरून निशा, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, मनोज कुमार, दिलीप कुमार एवं वार्ड पार्षद रेखा कुमारी, रिंकी गुप्ता,नियमतुल्ला फरीदी, रमेश गुप्ता, राहुल सिंह एवं सभी कार्यालय कर्मी, द्वारा महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समारोह का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि स्वच्छता ही सेवा पखवारा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत एक अक्टूबर को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत सभी 42 वार्डो में जनमानस के सहयोग से वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे बेहतर साफ सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्डों क्रमशः वार्ड 07, वार्ड 21 एवं वार्ड 34 के सफाई सुपरवाइजर विनोद गुप्ता, खुर्शीद आलम, संजय राय, सफाई मित्र के साथ सफाई निरीक्षक एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को सम्मानित करते हुए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि को भी वार्ड में बेहतर साफ सफाई में सहयोग के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में यशवंत सिंह, संतोष सिंह, आदित्य पाण्डेय, नवीन कुमार पाण्डेय, राहुल सिंह एवं अन्य कर्मी तथा उपस्थित रहे।









