लालू प्रसाद किसी का भला नहीं कर सकते, वो अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाने के फिराक में नीतीश के साथ है : उपेंद्र कुशवाहा
एनडीए के साथ मिलकर बिहार में लोकसभा का चुनाव लडेगी रालोजद, 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, 2025 चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी जदयू




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार में हमारी पार्टी लोकसभा का चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लडेगी और कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी जिसकी पूरी तैयारी चल रही है। नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष एकता की बात चल रही है जो कभी सफल नहीं होगा। इनलोगो की आपस में कभी भी सहमति नहीं बनेगी उक्त बातें रविवार को परिसदन में रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कभी भी किसी का भला नहीं होने देना चाहते है वो अपने बेटा को चमकाने के लिए नीतीश कुमार के साथ सटे है। इंडिया गठबंधन में जदयू के लोगो के मन में था की नीतीश जी को संयोजक बनाया जायेगा लेकिन पटना की पहली बैठक में ही लालू प्रसाद ने राहुल गांधी से कह दिया कि आप दूल्हा है हम सब बाराती जिससे स्पष्ट हो गया की वो कभी भी नीतीश को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। मुंबई की बैठक में भी नीतीश कुमार के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुआ है। लालू प्रसाद यादव जब यादव समाज का नही हुए तो नीतीश कुमार का कैसे होंगे। एक समय ऐसा आया था की मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन लालू प्रसाद यादव ने उस समय उनका साथ नहीं दिए थे। जिससे की वो प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए। जदयू के साथ बस एक मकसद से जुड़े हुए है की किसी भी तरह 2025 के चुनाव में हमारा बेटा मुख्यमंत्री बन जाए लेकिन ये कभी भी संभव नही होगा। वही कुशवाहा ने कहा की नीतीश कुमार अब विधानसभा का भी चुनाव नही जीत सकते है। पूरे देश उनके बारे में अच्छी तरह जान गया है। वही उन्होंने सीट बंटवारा के बारे में पूछे जाने पर कहा की एनडीए में सीट शेयरिंग की बात हो चुकी है समय आने पर बता देंगे। वही वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में कहा की इससे देश को आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा फायदा होगा और आम जनता की भी परेशानी कम होगी। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, बंटी शाही, दीनानाथ ठाकुर, हीरा सिंह, हिटलर कुशवाहा, सुकुल राम, बिहारी पासवान, अरुण कुशवाहा समेत अनेकों लोग शामिल रहे।









