लायंस क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 112 लोगो का हुआ जांच
शिविर में स्वास्थ्य से सम्बंधित दी गयी अनेको जानकारियां




न्यूज़ विज़न । बक्सर
मंगलवार को लायंस क्लब आफ़ गैंगेज द्वारा शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन गेट पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का का आयोजन अध्यक्ष विनय कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया। कैम्प में सुबह मॉर्निग वक करने वाले उम्रदराज महिला पुरुषों की संख्या काफी रही, कैम्प में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स की जांच किए गए। जिसमें 40 महिलाओं का इस तीनो टेस्ट के अलावे ( थाइराइड ) की भी जांच की गई। अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया की जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. ताकि किसी भी ब्यक्ति को अपने रोगों की जानकारी हो जाय और समय से उसका समुचित इलाज करा सके। इस तरह की जांच शिविर आगे भी आयोजित की जाएगी। जांच शिविर में लगभग 112 लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में लायंस सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। जिसमें मुख्य रूप से लायंस क्लब के सचिव लायंस ऋषि निर्मल, योगेश जायसवाल, दिनेश जी, निगम पांडे, बुलबुल, अमित केजरीवाल, अतुल मेहरोत्रा,अनु समेत अन्य लायंस सदस्यों की रही।

