लायंस क्लब के नए सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में वंचित लोगो को जोड़ने का होगा प्रयास : विनय
लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए रहता है सदैव तत्पर : सुरेश संगम




न्यूज विजन | बक्सर
लायंस क्लब ऑफ़ बक्सर गैगेज का 32वां स्थापना दिवस समारोह, शहर के पी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट के बैंक्वेट हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, डिस्ट्रिक्ट-322 भागलपुर से आये पीएमजेएफ लायन विनोद अग्रवाल, आईपीडीजी लायन डॉ मधेश्वर सिंह, पूर्व जिला पाल लायन प्रकाश नंदा, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेर लायन संगीता नंदा, संयुक्त आयुक्त जीएसटी वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का संचालन कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन विनोद अग्रवाल ने शाखा से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूरे जिले की अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ़ गैंगेज को मजबूती प्रदान करने को हर संभव मदद एवं सहयोग करने का भरोसा दिया। वहीं कन्वेंशन चेयरपर्सन सुरेश संगम ने विस्तार से क्लब के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि लायंस क्लब पीडि़त मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर और तैयार रहता है उन्होंने लोगों से क्लब से जुड़कर मानवता की सेवा करने के लिए अनुरोध भी किया। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन विनय कुमार ने अपने कार्यकाल में शिक्षा से जुड़े कार्य सहित लगभग 25 कार्यों को अंजाम देने का संकल्प लिया। मौके पर जीएसटी संयुक्त आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह ने लायंस क्लब के कार्यों को काफी सराहना की। वहीं एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने विगत वर्ष में तनाव या अन्य धार्मिक अवसरों पर लायन्स क्लब के द्वारा किये सेवा कार्य को प्रशंसनीय बताया और आने वाले समय मे हर तरह से प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं वर्तमान जिला पाल लायन डॉक्टर मधेश्वरा सिंह ने क्लब के नए सदस्यों को इंडक्ट किया। दूसरी तरफ पूर्व जिला पाल लायन प्रकाश नंदा ने नव चयनित पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी रंजीत कुमार, मेजर राणा के अलावा रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, डॉ महेंद्र प्रसाद, दौलत चंद गुप्ता, जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी सहित शहर के अन्य चर्चित एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन निगम पांडे, लायन अमित केजरीवाल, अतुल मेहरोत्रा, मोहम्मद जमील, सुधीर सर्राफ, बृज किशोर सिंह, ऋषि निर्मल, योगेश जायसवाल, बंटी जायसवाल, अनिल राय, दिनेश जायसवाल, अमित पाहवा इत्यादि का काफी सराहनी योगदान रहा। अन्त मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।









