OTHERS

लड़कियाँ सिर्फ हमारे समाज का हिस्सा नहीं समाज के दिल के दर्शन हैं, उनमें असीमित क्षमता है : आंनद नंदन सिंह 

विधिक सेवा सदन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका प्रतिभा सम्म्मान समारोह का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 

यह ऐसा दिवस है जब हम दुनिया भर में लड़कियों की अविश्वसनीय क्षमता, ताकत और प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक साथ मंच पर आते हैं। लड़कियाँ सिर्फ हमारे समाज का हिस्सा नहीं हैं वे इस समाज के दिल के दर्शन हैं। उनमें असीमित क्षमता है और यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि  जहां हर लड़की को समान अवसर मिले। शिक्षा लड़कियों को बोस्टन बनाने की कुंजी है। उक्त बातें बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश आंनद नंदन सिंह ने कहा।  

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों के सम्मान में उनके कार्यक्षेत्र कला, नृत्य, शिक्षा, खेलकूद, चित्रकला, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता में जिले में अव्वल आने वाले व जिले का नाम रौशन करने वाले बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-अध्यक्ष, विधिक सेवा सदन आनंद नंदन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकार,के सचिव देवराज ने कहा की सतत विकास लक्ष्य प्रोत्साहन के उद्देश्य को विफल करने के लिए मेरा प्रस्ताव जोर पकड़ रहा है। हमें लड़कियों के नेतृत्व में निवेश करना चाहिए जब महिलाएं नेतृत्व करती हैं, तो उनकी नजरिया बदल सकती है। हम समाज में अहम बदलाव ला सकते हैं। 
मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर  खिलाड़ियों में राष्ट्रीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान पाने वाले सृष्टि राज, द्वितीय स्थान पाने वाली कीर्ति कुमारी, ओपन राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में सहभागिता पदक प्राप्त करने वाली अदिति सिंह, समीक्षा कुमारी  तृतीय  प्रियांशु ,पूजा, माया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में ज्योति, चांदनी रोशन, कुसुम, जूही, नैना, पलक, पूजा, प्रिया, नंदिनी, सोनाली, सुप्रिया, शैली मौर्य, रुचि, काजल, दीपिका, सलोनी, सलोनी पांडे, रिचा कुमारी आदि ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में अपने-अपने विद्यालयों में प्रथम स्थान पाया है। जूनियर प्रतिभागियों में अल्मा किड्स स्कूल के विद्यार्थी जिन्होंने चित्रकला, नृत्य एवं संगीत में प्रथम स्थान पाया उनमें दिशा, आराध्या पंडित, तेजस्विनी, शिवांगी वर्मा, शंभवी सिंह, उन्नति, समृद्धि, शानवी श्रीवास्तव, गौरी उपाध्याय आदि को भी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित  किया गया। मौके पर प्रधान न्यायाधीश, आशुतोष कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दीपक भटनागर, मनोज कुमार द्वितीय, विवेक राय, मनकामेश्वर प्रसाद चौबे, प्रभाकर दत्त मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, गौरव कुमार सिंह, प्रतीक मिश्रा आदि  मौके पर कर्मी सुमित कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, सुनील, मनोज रवानी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button