OTHERS
रोटरेक्ट क्लब ने भूख के खिलाफ एक जंग के तहत रात्रि में कराया भूखे को भोजन




न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को रोटरेक्ट क्लब द्वारा विगत तीन वर्षों से अनवरत ज़ारी क्लब का सिग्नेचर प्रोजेक्ट “प्रयास – भूख के खिलाफ एक जंग” के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वैसे लोगों के बीच जो वास्तव में भूख से जंग लड़ रहे हैं, उनके बीच 50 पैकेट भोजन तथा आम का वितरण रोटरेक्ट अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भूखे लोगों के चेहरों पर भोजन पाकर जो खुशी दिखी उसकी तुलना वास्तव में बड़ी से बड़ी दौलत से भी नहीं की जा सकती। गरीबों, असहयों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं आज पुनः हमने इसका अनुभव किया। सेवा के इस कार्य में रोटरेक्ट सचिव वेद प्रकाश के अलावा सभी रोट्रेक्ट्स ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।

