रेडक्रास प्रबंधक कार्यकारिणी समिति का चुनाव दस जनवरी को, शहर में सरगर्मी हुयी तेज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 10 जनवरी हो होनेवाले रेडक्रास सोसाइटी के पदधारकों एवं प्रबंधक कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गयी है। प्रबंध कार्यकारणी समिति का चुनाव 10 जनवरी को नगर भवन में कराया जायेगा। इस दौरान नगर भवन में प्रवेश के लिए सदस्यता प्रमाण पत्र अनिवार्य है। वही चुनाव के लिए सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा इसके लिये निर्वाची पदाधिकारी होंगे।










चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर वीडियोग्राफी कराया जायेगा। चुनाव में विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एसडीपीओ सदर बक्सर की होगी। इस चुनाव में हो हल्ला न हो इसके लिए नगर भवन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी जिसमें भाग लेने के लिये सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत होगी। प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की जांच का जिम्मा सदर बीडीओ, सीओ और नगर थानाध्यक्ष को होगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये जाएंगे। वही चुनाव संपन्न होने के पश्चात प्रबंध कार्यकारणी समिति की बैठक उसी दिन समाहरणालय में किया जायेगा। जिसमें रेडक्रास के अध्यक्ष व सचिव पद को लेकर विभिन्न पदों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी . गौरतलब है कि रेडक्रास के अध्यक्ष और सचिव पद के लिये ही सबसे अधिक दावेदार ताल ठोक रहे हैं। इसके संभावित प्रत्याशी लोगो से मिलना जुलना तेज है। वही अपने पक्ष में गोलबंद करने को लेकर लगातार सदस्यों के संपर्क में है। देखना यह है कि रेडक्रास के अध्यक्ष व सचिव पद पर किसके सिर पर ताज सजेगा।

