रामरेखा घाट की गंदगी देख भड़की नप ईओ, एनजीओ से स्पष्टीकरण की मांग
स्पष्टीकरण का जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने की दी चेतावनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा नगर परिषद बक्सर क्षेत्रांतर्गत रामरेखा घाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रामरेखा घाट की साफ सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय दशा में पाया गया। जिस पर सफाई एजेंसी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। तथा यह भी निर्देशित किया गया की स्पष्टीकरण का जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।








कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान गंगा घाट पर कुछ लोगों द्वारा घाट पर अतिक्रमण कर नाव बनाते हुए देखा गया जिस पर नाव से संबंधित सामान को जब्त करते हुए 200 रुपए दंड अधिरोपित किया गया। अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए गंगा घाट पर अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया। भ्रमण के दौरान सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, नवीन कुमार पाण्डेय, वाहिद अहमद एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।



