रात बारह बजते ही घरी घंटा की आवाज से गूंज उठा शहर के विभिन्न मंदिर व मठ, मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
भये प्रगट कृपाला दीन दयाला ,यशुमति के हितकारी । हर्षित महतारी रूप निहारी,मोहन मदन मुरारी ॥




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के विभिन्न मंदिरों मठों में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नया बाजार राम जानकी मंदिर, बसाव मठ, यमुना चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर और चरित्रवन लक्ष्मी नारायण मंदिर में सोहर गायन, भजन कीर्तन के पश्चात 12 बजे भव्य आरती और अभिषेक के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।










बसाव मठ में भी जन्मोत्सव कार्यक्रम देर शाम 7 बजे से बधाई गायन और सोहर के साथ आरंभ हो गया जो देर रात 12 बजे तक चला। बारह बजते घरी घंटा की आवाज शुरू हुआ और बसाव पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा भव्य आरती किया गया। तत्पश्चात भगवान का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को समाप्ति हुई।

उधर यमुना चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें रात नौ बजे से प्रसिद्ध गायक पंकज एवम चमन मिश्रा ने गायन व सोहर की प्रस्तुति की गई। वही रात्रि के 12 बजे भये प्रगट कृपाला दीन दयाला ,यशुमति के हितकारी । हर्षित महतारी रूप निहारी,मोहन मदन मुरारी ॥ के साथ पूरा मंदिर परिसर गूंजने लगा। भगवान श्री कृष्ण प्राकट्य हुए और अनिल त्रिवेदी व सहयोगियों द्वारा भव्य आरती की गई। जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर अधिवक्ता रमाकांत तिवारी, राजेश महाराज, अभिषेक वर्मा, युवराज त्रिवेदी, ईशान त्रिवेदी, आलोक कुमार, श्रीधर शास्त्री, मुक्तेश्वर शास्त्री, श्याम नारायण चौबे, मुन्ना पंडित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।




