राजद के जिला प्रवक्ता आनंद रंजना और विनोद कुमार का जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत




न्यूज विजन । बक्सर
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है सभी पार्टियां अपने संघ और संगठन को राज्य से लेकर पंचायत तक मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद माननीय मनोज कुमार झा ने बिहार के सभी जिलों के लिए प्रवक्ता का मनोनयन कर दिया है है। जिसमे बक्सर जिला के प्रवक्ता पद पर विनोद कुमार यादव एवं अधिवक्ता आनन्द रंजना को मनोमित कर दिया गया है। दोनो प्रवक्ता को पत्र प्राप्ति के पश्चात बुधवार को कलेक्ट्रेट रोड स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह द्वारा कार्यालय पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही कहा की पार्टी हित को देखते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सभा सांसद द्वारा इस दोनो लोगो का मनोनयन किया गया है। आगे जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर पार्टी के सभी विंग को मजबूत किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह, बिहार प्रदेश झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, राजेन्द्र प्रसाद मौर्या, युवा राजद के प्रदेश महासचिव बब्लू यादव, भिखारी यादव, जवाहरलाल पासवान, शंकर जीत साहा, राजन यादव एवं सभी साथी गण उपस्थित रहे।

