18 से 22 जुलाई तक तनिष्क का “फेस्टीव ऑफ डायमंड” सेल ऑफर
3% तक अतिरिक्त डिस्काउंट + गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग पर 20%तक का आकर्षक छूट के साथ 100% गोल्ड एक्सचेंज भी दी जा रही है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
टाटा समूह का ज्वेलरी रिटेल ब्रांड “तनिष्क” का “फेस्टीव ऑफ डायमंड” सेल 18 जुलाई से आरम्भ हो रहा है। अपनी खुद की खुशी अपनो के साथ मनाइए और जीवन के महत्वपूर्ण पलों के जश्न को हीरों जैसा चमकीला और यादगार बनाइए। तनिष्क बक्सर में आइए और 10,000 से ज्यादा प्राकृतिक हीरों के आभूषणों के डिजाइन की खरीदारी कीजिए और साथ ही साथ डिस्काउंट का लुफ्त उठाईए।








नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित “तनिष्क” शो रूम में 18 जुलाई से 22 जुलाई तक अपने कस्टमर के लिए विशेष ऑफर देगा। तनिष्क के स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने बताया की गुरुवार से जो ऑफर कंपनी के द्वारा दी जाएगी उसमें जो हमारे तनिष्क के पहले से मेम्बर (कस्टमर) हैं उनको 18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच 3% तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वो भी पूरे मूल्य (जीएसटी के पहले)पर। डायमंड का मूल्य समय के साथ बढ़ता भी है और कस्टमर से बढ़े हुए रेट में कंपनी अपना डायमंड पुरे भारत वर्ष में बदलने और कैशबैक पूरे पारदर्शिता के साथ करती है, जबकि मार्केट में अन्य ज्वेलर्स ऐसा नहीं करते हैं। अतुलनीय गुणवत्ता ही वो खास बात है जो तनिष्क के हीरों के आभूषणों को दूसरे से अलग, अनूठा बनाती है।



डायमंड इयररिंग्स, ब्रेसलेट, नेकलेस, फिंगर रिंग, और कई आभूषण ‘फेस्टिवल ऑफ डायमंड’ में शामिल है। साल का अंतिम और सबसे अच्छा सेल 18 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है। हीरों के आभूषणों के वैल्यू पर 25% + 3% तक अतिरिक्त डिस्काउंट + गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग पर 20%तक का आकर्षक छूट के साथ 100%*गोल्ड एक्सचेंज भी दी जा रही है।

