मुख्य पार्षद कमरून निशा ने किया वार्ड 34 में पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली का उदघाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 34 में बुधनपूरवा मुख्य मार्ग से धर्मनाथ माली, नन्हु माली, सत्य प्रकाश के पटवा के घर होते हुए सुनील माली के घर तक पीसीसी, पेवर ब्लॉक सड़क एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन मुख्य पार्षद कमरून निशा द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वार्ड संख्या 34 की वार्ड पार्षद रिंकी गुप्ता ने किया।








नाली गली के उदघाटन के पश्चात मुख्य पार्षद कमरून निशा ने कहा कि नगर परिषद में जनता की सरकार है जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी, वही वार्ड पार्षद रिंकी गुप्ता ने बताया कि गली लगभग 45 वर्ष पूर्व ईट सोलिंग एवं छोटी नाली का निर्माण हुआ था जो की जर्जर स्थिति में होने की वजह से नाली का निकास नहीं होने के करण बुधनपूरवा मुख्य मार्ग में जल जमाव बना रहता था जिस कारण आने जाने वाले को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य भी समुचित ढंग से नहीं हो पता था। जिसके कारण की बदबू आ रही थी। उक्त समस्या रोड एवं नाली बनने से दूर हो गया है। वही स्थानीय निवासियों द्वारा वार्ड पार्षद एवं मुख्य पार्षद को सड़क निर्माण करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता, स्थानीय निवासी सुखदेव शर्मा, झगरू कुशवाहा, श्वेता कुमारी, माया देवी, प्रान्ति देवी, तारकेश्वर शर्मा, सुकेश माली, अमर माली, जोगिंदर यादव, जितेंद्र ओझा, राजेश्वर मिश्रा, शिवजी माली, सूर्यनाथ शर्मा सत्यम यादव, श्रीराम शर्मा, जितेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, सूबेदार साह आदि लोग उपस्थित थे।

