मित्रता हो तो कृष्ण सुदामा की तरह : गरीब ब्राह्मण दोस्त की दो मुठ्ठी चावल खाकर दो लोक का मालिक बना दिया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के नौवें दिन वृंदावन के श्री नंद नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल के स्वामी श्री करतार बृजवासी के निर्देशन में रविवार को दिन में मंचित कृष्णलीला कार्यक्रम के अन्तर्गत “सुदामा चरित्र” के प्रसंग का मंचन किया गया।
रासलीला श्रद्धालु

