बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ ने नववर्ष पर मिलन समारोह सह चूड़ा दही भोज किया आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय अहिरौली के परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह सह चूड़ा दही का भोज का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने किया।








उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए रामनाथ सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष के खट्टी मीठी यादों को संजोए हुए नए वर्ष का स्वागत सामाजिक सौहार्द को कायम रखने और सबके सुखमय जीवन की कामना करने के साथ हमसभी यहाँ नववर्ष के मौके इकठ्ठा होकर एक दूसरे को बधाइयाँ दे रहे है। चूड़ा दही भोज आरम्भ होने से पहले भारत माता की जय से गूंज उठा पूरा परिसर गूंज उठा। वही कार्यक्रम को संबोधन करने वालों में राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुधीर सिंह, वी के ग्लोबल हॉस्पिटल के डा. वी के सिंह, संघ के उपसभापति आर एन मिश्र, धनंजय दुबे, महासचिव शैलेश ठाकुर, बरिष्ट वकील शेषनाथ सिंह, हरिशंकर सिंह, दयाशंकर सिंह, केशव सिंह, शिवमंगल सिंह, रामराज सिंह, हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ सैनिक बृज बिहारी ओझा के साथ सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिक, समाजसेवी तथा समाज के हर वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयां प्रेषित की सभा के समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।




