बिहार राज्य पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन गोपगुट के अध्यक्ष बने ओम प्रकाश पांडेय व सचिव हरेराम राम
बिहार राज्य पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन गोपगुट जिला इकाई का चतुर्थ जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन गोपगुट जिला इकाई का चतुर्थ जिला सम्मेलन पथ निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन पथ एवं भवन कर्मचारी यूनियन के महासचिव फकरूद्दीन अली अहमद के द्धारा किया गया। वही सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि गोपगुट महासंघ राज्य सचिव सह पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन गोपगुट राज्य उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार लाल उपस्थित रहे।








चतुर्थ जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति का विरोध, श्रम कानूनों को बदलने की कारवाई का विरोध, नई पेंशन योजना का विरोध, ठेका मानदेय प्रथा, निजीकरण का विरोध, किसानों पर अत्याचार का विरोध एवं कर्मियों को प्रताड़ित करने की कार्रवाई का विरोध किया गया। सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई हीरालाल राम, अध्यक्ष पथ एवं भवन निर्माण जिला इकाई भोजपुर आरा अध्यक्ष राजेश राम द्धारा आदि ने संबोधित किया। चुनाव पदाधिकारी फकरूद्दीन अली अहमद एवं चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र कुमार लाल की देखरेख में पैनल की मांग की गई। वहीं प्राप्त पैनल का सदन द्धारा पारित किया गया। जिसके पश्चात चुनाव पदाधिकारी द्धारा निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमे नये लोगों को पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र कुमार लाल द्वारा घोषणा किया गया जिसमे पथ प्रमंडल के ओम प्रकाश पांडेय अध्यक्ष, जीवछ मंडल उपाध्यक्ष, ओजलुर रहमान उपाध्यक्ष एवं भवन प्रमंडल बक्सर के मुकेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पथ प्रमंडल बक्सर के हरेराम राम को सचिव निर्वाचित किया गया है। वहीं संयुक्त सचिव के पद पर भवन प्रमंडल बक्सर के राजू कुमार, पथ प्रमंडल बक्सर के विंदेश्वरी यादव तथा पथ प्रमंडल बक्सर के संजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही पथ प्रमंडल बक्सर के मो. सोहैल को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भूपेंद्र कुमार लाल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

