बक्सर भविष्य निर्माण मिशन द्वारा शिवभक्तों के लिए गोलंबर पर लगाया गया कैंप




न्यूज विजन । बक्सर
सावन माह के पहली सोमवारी को शहर के रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर पैदल 35 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले कावरिंयो की सेवा के लिए बक्सर भविष्य निर्माण मिशन द्वारा नगर के गोलंबर पर कैंप लगाया गया था। जिसमे कावरिंयों को बैठने को व्यवस्था किया गया था। साथ में पेयजल, गर्म पानी, ठंडा पेय जल, फर्स्ट एड की व्यवस्था की गई थी। संस्थान के निदेशक डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि शिव भक्तों के लिए जलपान से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था किया गया है। जो सावन माह के प्रत्येक सोमवार को चलेगा। कैंप में रविवार की दोपहर बाद लगभग 3 बजे से आना आरंभ हो गया जो देर रात एक बजे तक चलता रहा। वही रात में बारिश के दौरान दर्जनों शिवभक्त कैंप में शरण लिए थे। मौके पर मिथिलेश पांडेय,राजन तिवारी,धर्मेंद्र पांडेय,दीपक पांडेय,हिरामन पासवान,रंजन तिवारी,सुसील राय समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

