फाउंडेशन स्कूल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को फाउंडेशन स्कूल, के खेल मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत हिस्सा लिया वही दूसरे दिन अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया।








समापन समरोह के दौरान वक्ताओं ने कहा की खेल कूद का विद्यार्थियों के जीवन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । यह एक ओर जहाँ उनके स्वास्थ एवं शारीरिक विकास में मददगार साबित होता है। दूसरी ओर उनमे अनुशासन, सहयोग , नेतृत्व कुशलता एवं समन्वय की भावना लाता है। वार्षिक खेल कूद का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के इन्हीं गुणों के विकास हेतु करवाया जाता है। फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थियों के रूचि एवं क्षमताओं को ध्यान में रखकर प्रत्येक छात्र – छात्रा को प्रदर्शन का मौका देती है।


इस वार्षिक खेल दिवस का मुख्य आकर्षण वर्ग नर्सरी से वर्ग पांचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत – बैलेंस बैलून रेस, फ्रॉग रेस, रिले रेस, सैक रेस, स्प्रिंटर रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, ओड- इवन गेम, कुर्ता – पायजामा रेस, ड्रिल तथा 100 मीटर रेस … रहें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंटर राजेश्वर मिश्र एवं निदेशक पी.के मिश्रा ने गुब्बारे उड़ाकर इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ खेल को खेल भावना से खेलने की सलाह दी और यहाँ पढने वाले दूर-दराज के विद्यार्थियों के हो रहे सर्वांगीण विकास और विद्यालय द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में खेल का काफी महत्वपूर्ण स्थान है, यह उनके शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं का सम्यक विकास करता है। विद्यालय के प्राचार्य श्री विकास ओझा ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर बधाई दी एवं हार जीत की परवाह न करते हुए अपने स्वाभाविक खेल को खेलने की सलाह दी तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षिका सोनी भारती, अनुपमा पाठक, नेहा कुमारी, प्रिया सिंह, पूजा पाण्डेय, दीक्षा,आकांक्षा, साक्षी अल्सिफा एवं शिक्षक अनिल चौबे, चन्दन और आशीष भास्कर को शुभकामनाएं दी। खेल के समापन पर मैडल एवं ट्रॉफी प्राप्त करने वाले छात्र – छात्रा एवं उनके अभिभावक काफी प्रसन्न नजर आये।
कार्यक्रम के सफल समाप्ति पर निदेशक ने फाउंडेशन परिवार के समस्त कर्मचारियों के आपसी सहयोग एवं समन्वय की प्रशंसा की तथा मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।

