प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा इक्कीस दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन




न्यूज विजन । बक्सर
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पिछले 21 दिनों से संस्था द्वारा योग के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी के कल्याण हेतु निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत योग-साधना, म्यूजिकल एक्सरसाइज, राजयोग अंतर्ध्यान आदि सभी को सिखाया गया। जिससे नगरवासी भाई बहनों के मन में योग के प्रति एक नई जागरूकता देखी गई एवं सभी ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई एवं योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। लोगों ने बताया कि इस अभ्यास के द्वारा उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो गए एवं कार्यकुशलता बढ़ गई है। वहीं संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने बताया कि तन मन जीवन को यदि सही मायने में हमें दुरुस्त बनाना हो तो योग एवं राजयोग को अपने नित्य दिनचर्या में शामिल करना परम आवश्यक है और यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि भारत सरकार द्वारा भारत की प्राचीन संस्कृति योग के ऊपर उन्होंने जिस प्रकार से सहभागिता दिखाते हुए भारत के गौरव को बढ़ाया है। वह वास्तव में हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा ब्रह्माकुमारी संस्था भी सदैव भारत के उत्थान हेतु हर प्रारूप से हर वक्त सेवा में तत्पर रहती है जिसको ही ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने विशेष 21 दिवसीय अभियान का आयोजन करना सुनिश्चित किया और यह खुशी की बात है कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है और लोग इस मार्ग पर अग्रसर हुए हैं।

