प्रकाश यूरो स्टोन एंड किडनी केयर का हुआ शुभारंभ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चरित्रवन स्थित कॉलेज गेट के समीप प्रकाश यूरो स्टोन एंड किडनी केयर का शुभारंभ बुधवार को किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन समाजसेवी रामनरेश तिवारी ,इंदू देवी एवं होमगार्ड के डीएसपी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।










उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने कहा कि डॉ शशि प्रकाश के नेतृत्व में यह क्लीनिक क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा। अब बक्सर में भी अच्छे चिकित्सक से लोगों का इलाज होगा। संचालक डॉ शशि प्रकाश ने बताया कि मरीजों की सेवा करना ही उनका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक के माध्यम से किडनी, स्टोन, प्रोस्टेट, बांझपन, विकार समेत अन्य विभिन्न प्रकार की बीमारियों की ईलाज एवं जांच की सुविधा मिलेगी। अब क्षेत्र वासियों को उक्त ईलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मौके पर डॉ मेजर पीके पांडेय ,डॉ गंगेय राय, डॉ शैलेश राय, डॉ राजेश मिश्र, डॉ एडी उपाध्याय, समाजसेवी प्रकाश पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

