पूर्व के विवाद में दूध व्यवसायी को मारी गोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर धनसोई मुख्य मार्ग पर हुकहां गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दुध व्यवसायी को गोली मार दिया। जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव के वीर बहादुर सिंह के पुत्र नंद जी सिंह दुध का कारोबार करते हैं। सोमवार को दुध देने के लिए जिला मुख्यालय गया था। जहा से दुध बेचकर घर लौटने के क्रम में बक्सर – धनसोई रोड पर हावर्ड स्कूल के समीप घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही सड़क पर अफरातफरी मच गया। आसपास के लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जख्मी ने बताया कि पूर्व के विवाद में गोली मारी गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि अपराधियों के द्वारा दुध व्यवसायी को गोली मारी गई है। जख्मी से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।



