पारितोषिक के बदले मानदेय समेत अन्य मांगो को लेकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर कर्मियों ने किया प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं स्कीम वर्कर्स के अखिल भारतीय फेडरेशन के संयुक्त मंच के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी के समक्ष बक्सर जिला के आशा एवं आशा फैसिलिटेटर कर्मियों द्वारा किला मैदान से जोरदार प्रदर्शन निकालकर नगर थाना, ज्योति चौक, अंबेडकर चौक होते हुए डीएम कार्यालय पहुंच अपनी मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।







प्रदर्शन का नेतृत्व आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, पेंशनर एसोसिएशन के परमहंस सिंह एवं महावीर पंडित आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के मीरा देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी, दुर्गावती देवी, सरस्वती देवी ने संयुक्त रूप से किया। वही गगनभेदी नारों के साथ अपनी मांगों के समर्थन में भी नारा लगा रहे थे। तथा इस विशाल प्रदर्शन को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार पिछली हड़ताल के दौरान समझौता किया था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। जबकि सितंबर माह में ही भुगतान करने की बात कही गई थी जिसके चलते आशाओं में काफी आक्रोश है सरकार पर दबाव बनाने के लिए तथा अपनी मांगों की पूर्ति के लिए 20 फरवरी को तमाम आशा पटना मार्च करेंगे तथा इसके पूर्व 16 फरवरी को अखिल भारतीय हड़ताल में भी शामिल रहेंगी। पारितोषिक के बदले मानदेय शब्द करने तथा 1000 के बदले₹2500 का भुगतान करने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ अश्वनी पोर्टल के पूर्व के बकाए का भी भुगतान किया जाए। कोरोना काल में किए गए ड्यूटी बदले के ₹10000 भुगतान किया जाए। पूर्व के समर्पित मांगों पर बिंदुवार निर्णय लिया जाए साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा चार लेबर कोड को समाप्त किया जाए श्रमिक सम्मेलन के सिफारिश के अनुसार स्कीम वर्कर को कम से कम 26000 न्यूनतम वेतन तथा ₹10000 पेंशन का भुगतान किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान डेजी देवी, कंचन कुमारी, बिंदु कुमारी, माया देवी, मीना देवी, गीता देवी ठाकुर, डास देवी, बेबी देवी, नीतू कुमारी, रूबी, मुरैना देवी, अनीता, कंचन आदि प्रमुख थे। अंत में अपनी मांग पत्र को जिला पदाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री को भेजने के लिए समर्पित किया गया।

