पशु टीकाकर्मियो का हड़ताल तीसरे दिन भी रहा जारी, कार्यालय के समक्ष दिए धरना




न्यूज विजन । बक्सर
जिला पशु टीकाकर्मीयो की पांच सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान जिले में पशुओं के टीकाकरण समेत अनेकों कार्य बाधित रहा। हड़ताल के दौरान पशु टीकाकर्मी जिला पशुपालन कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार राकेश की अध्यक्षता में धरना पर बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
धरना को संबोधित करते हुए पशु टीकाकर्मियों ने कहा कि विभाग द्वारा टीकाकरण करने के समय कुछ दर बताया जाता है, भुगतान कुछ और होता है। मंहगाई के दौर में एक दैनिक मजदूर 600 से 700 रू कमाता है, उसमें हम सभी को मात्र 200 रू० प्रतिदिन का भुगतान कुछ दिनों के लिए ही किया जाता है। टीकौषधि के समय प्रति माह टीकाकरण कार्य के बाद 15 दिन बिना काम का घर पर बैठे रहना पड़ता है। जिसमें हमसभी को आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है जिससे परिवार एवं बाल-बच्चों के पालन पोषण, पढ़ाई-लिखाई में कठिनाई होती है। धरना में सचिव कृष्णा ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद अकबर, सत्येंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, सत्यम तिवारी, अमरजीत कुमार सिंह, वीर बहादुर, दिलीप चौधरी, अमित, कृष्णा, हरिकिशन, धनिक लाल, उमेश, जितेंद्र, दिलखुश, अशोक भारती, रामेश्वर उपाध्याय, विद्यासागर, अरविंद कुमार, रवि रंजन, श्याम दुबे धनजी, आनंद सिंह, पवन समेत अनेकों टीकाकर्मी शामिल रहे।









