नाथ घाट पर गंगा में डूबा 18 वर्षीय युवक, एसडीआरएफ द्वारा लगातार तलाश जारी




न्यूज विजन | बक्सर
सावन के अंतिम। सोमवारी को शहर के नाथ बाबा घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक डूब गया। घटना सबुह करीब 10 बजे की है। युवक के डूबने की खबर मिलते ही घाट पर काफी संख्या में लोग जुट गये। डूबने वाला युवक राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव निवासी शिक्षक श्रीभगवान राय का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक हर्षित राय उर्फ लक्की जिसका उम्र लगभग 18 वर्ष है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि स्नान करने के दौरान लक्की गहरे पानी में चला गया। मौके पर कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली। काफी समय तक जब नाथ बाबा घाट पर प्रशासन नहीं पहुंचा और उसे तलाशने का कोई इंतजाम नहीं दिखा तो कुछ युवा आक्रोशित हो गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। 11 बजे के बाद वहां प्रशासन पहुंचा और युवक लक्की की तलाश शुरू हुई। काफी मशक्कत के बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिली। लगातार जाल लगाकर उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं बाद में मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों के द्वारा लगातार युवक को गंगा नदी में तलाश की जा रही थी।








प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक एसडीआरएफ की टीम को भी सफलता नहीं मिली। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि दो माह के सावन में प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध नहीं किया गया। जबकि, सभी जानते हैं कि सावन में नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, सती घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट पर काफी भीड़ होती है। बावजूद इन घाटों पर ना तो बैरिकेडिंग कराया गया और ना ही गोताखोर की व्यवस्था की गई।

