नवदुर्गा कालरात्रि मंदिर महदह से शारदीय नवरात्री को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी कलश स्थापना




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के पुलिस लाइन स्थित नवदुर्गा कालरात्रि प्रसिद्ध मंदिर से नवरात्री को लेकर भव्य कलश यात्रा महंत द्वारिका दास जी महाराज के नेतृत्व में निकली गई। जिसमे 501 महिला श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर शामिल हुयी। जो पुलिस लाइन से होते हुए शहर के अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, वीरकुंवर सिंह चौक होते हुए रामरेखा घाट पहुंची। जहां से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु पुनः मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गयी।

