RELIGION

नवदुर्गा कालरात्रि मंदिर महदह से शारदीय नवरात्री को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी कलश स्थापना 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 
जिले के पुलिस लाइन स्थित नवदुर्गा कालरात्रि प्रसिद्ध मंदिर से नवरात्री को लेकर भव्य कलश यात्रा महंत द्वारिका दास जी महाराज के नेतृत्व में निकली गई। जिसमे 501 महिला श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर शामिल हुयी। जो पुलिस लाइन से होते हुए शहर के अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, वीरकुंवर सिंह चौक होते हुए रामरेखा घाट पहुंची। जहां से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु पुनः मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गयी। 

कलश यात्रा में शामिल महात्मा जी व श्रद्धालु
जिलेभर में शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की जा रही है। फिर या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: आदि मंत्रों के साथ मां शैलपुत्री देवी की पूजा आरंभ हो गई है। इसको लेकर इलाके के सभी मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की।  इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध नवदुर्गा मंदिर से इस बार भव्य कलश यात्रा निकला गया है। जिसमे नए परिधानों में महिलाओ को संख्या ज्यादा है। यात्रा में आगे आगे घोड़े, ऊंट, उसके बाद डीजे के साथ माथे पर कलश लिए महिला पुरुष चल रहे है। मंदिर के सेवक अमित माली ने बताया कि इस धाम में बिहार के कई जिलों के अलावे दूर दराज से भक्त पहुंचते है। यहां पहुंचने वाले भक्तो को कलश स्थापना के साथ नौ दिन पूजा पाठ की व्यवस्था दी जाती है।
माता रानी के जयकारे लगाते श्रद्धालु
वहीं, मंदिर के महंथ द्वारिका दास जी महाराज का कहना है कि नौ दिन धूम धाम से देवी पूजन के बाद नवमी के दिन भव्य कन्या पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है। कहा गया की शास्त्रों में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन को अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में देवी मां के सभी उपासक कन्याओं को मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप मानकर उनकी पूजा करते हैं। सनातन धर्म में सदियों से ही कन्या पूजन और कन्या भोज कराने की परंपरा चली आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button