OTHERS

नप बोर्ड की बैठक में विकास योजना की कुल 17 एजेंडों की स्वीकृति

85 लाख की लागत से शहर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय

न्यूज विजन | बक्सर
बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के सभाागार में बोर्ड की बैठक में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र के विकास को लेकर अहम निर्णय लिए गये। मौके पर विकास योजना सहित कुृल 17 एजेंडों की स्वीकृति दी गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति कमरून निशा ने की। बोर्ड ने नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया। विस्तारित क्षेत्र के चौक चौराहा और गलियों में लोगों को अंधेरा का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही निविदा के माध्यम से प्रकाशित कुल 39 नाली-गली योजना के क्रियान्वयन के लिए प्राक्कलन की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं नगर परिषद की ईओ प्रेम स्वरूपम ने बताया कि 85 लाख की लागत से शहर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है।

बैठक में शामिल वार्ड पार्षद

बाबा नगर और सोहनीपट्‌टी में जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात

नगर परिषद क्षेत्र स्थित बाबा नगर और सोहनीपट्‌टी में महिपाल पोखरा के पास जलजमाव की समस्या विकराील है। बोर्ड की बैठक में इन दोनों क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था करने पर सहमति बनी। महिपाल पोखरा के पास बड़ा ह्यूम पाइप लगाकर पानी बाइपास करने का कार्य किया जाएगा। वहीं विस्तारित क्षेत्र बाबा नगर में दो बड़ा ह्यूम पाइप लगकार पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। महात्मा गांधी बड़ा बाजार के समीप डॉ सीएम सिंह के मोड़ से नेपाल सिंह के घर तक फुटपाथ , रोड एवं स्लैब के साथ नाली निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इसी तरह से ज्योति प्रकाश चौक से दूधपोखरी कब्रिस्तान होते हुए यमुना चौक तक फुटपाथ, रोड और स्लैब सहित नाला का निर्माण कराए जाने पर बोर्ड की सहमति बनी। वहीं जेल पइन से संतमैरी स्कूल होते हुए मठिया मोड़ तक ह्यूम पाइप या पुलिया निर्माण करते हुए आईटीआई और नया बाजार का नाला मिलाते सदर अस्पताल होते हुए ठोरा नदी तक अतिक्रमण हटा आरसीसी एवं स्लैब के साथ बड़ा नाला निर्माण कराने का निर्णाय लिया गया। इससे उक्त एरिया में जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।

गीला कचरा से कंपोस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित

बाइपास रोड के पास सोहनीपट्‌टी में बने विकेंद्रीकृत कंपोस्ट पिट बीते कई वर्षों से बेकार पड़ा था। शहर से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को अलग करने और गीला कचरा से कंपोस्ट बनाने की योजना खटाई में पड़ी थी। आज बोर्ड की बैठक में विकेंद्रीकृत कम्पोस्ट पिट पर गीला कचरा से कंपोस्ट बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बता दें कि इससे जहां शहरवासियों को गंदगी से मुक्ति मिलेगी वहीं किसान व आम लोग जो बागवानी करते हैं उन्हें सस्ते दर कंपोस्ट उपलब्ध होगी। सीधे तौर पर देखा जाय तो घरों से निकलने वाला गीला कचरा से घरों और बाग में हरियाली आएगी।
बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, राजू कुमार राय, अंजू सिंह, गुड्‌डु कुमार, दीपक सिंुह, सविता देवी, मीरा देवी, दिलीप कुमार, वृज किशोर उपाध्याय, दीपक सिंह, जगदीश कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, तमन्ना खातुन, चंदन कुमार पाठक, सीमा देवी, संगीता सिंह, हिटलर कुमार सिंह, राहुल कुमार, सविता देवी, शकुंतला देवी, मीरा देवी, उषा देवी, सीमा देवी, रिंकी गुप्ता, संतोष कुमार उपाध्याय समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button