CRIME

देशी कट्टा से केक काटने का विडिओ बनाना युवक को पड़ गया महंगा, आर्म्स एक्ट में गया जेल 

इटाढ़ी में अलग अलग जगहों से अवैध हथियार और शराब के साथ तीन हुए गिरफ्तार 

न्यूज़ विज़न । बक्सर 
इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों से अवैध हथियार और शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिनपर कार्यवाई करते हुए आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।  

शुक्रवार प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने बताया की इटाढ़ी क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर शराब बिक्री और अवैध हथियार के प्रदर्शन के बारे में गुप्त सुचना मिली थी जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में इटाढ़ी थाना पुलिस की टीम गठित कर छपेमारी कर चकिया केशरी डेरा से जितेंद्र राम उर्फ़ जग्गू को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से बैग में 26 पीस 5.2 लीटर ब्लू लाइम देशी शराब, एक देशी कट्टा एवं एक मोबाईल बरामद किया गया।  बरामद मोबाईल में एक विडिओ मिला जिसमे एक व्यक्ति बर्थ डे केक देशी कट्टा से काट रहा है। उस व्यक्ति के बारे में जग्गू ने बताया की वह मेरा दोस्त गोल्डन कुमार है।  उस देशी कट्टा को हमदोनो ने मिलकर ख़रीदा है।  जिसके बाद चिल्हर से गोल्डन कुमार को गिरफ्तार किया गया।  

वही एसपी ने बतया की दूसरी तरफ इटाढ़ी थान क्षेत्र के कुकुढ़ा गॉव  में गुप्त सुचना मिली थी की एक व्यक्ति दहशत फ़ैलाने को लेकर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।  जिसपर सत्यापन कर तवरित कार्यवाई करते हुए इटाढ़ी थान पुलिस ने छपेमारी कर कुकुढ़ा गॉव से चन्द्रमा सिंह के पुत्र चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।  जो की घर में अलमारी के पीछे दीवार में बने छिद्र में दो नाली बन्दुक रखा है। साथ ही एक देशी कट्टा और 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।  मौके पर बन्दुक का लाइसेंस की मांग किया गया तो चंद्रशेखर ने दिखाने में असमर्थता जतायी।  जिसके बाद अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button