OTHERS
दशहरा मेला में कॉलेज गेट पर गायत्री शक्तिपीठ द्वारा पुस्तक मेला का शुभारंभ




न्यूज़ विज़न । बक्सर
दशहरा मेला के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ द्वारा “पुस्तक मेला” का रविवार को शुभारंभ किया गया। जिसमे बतौर अतिथि शिक्षाविद् महेश चौबे, रमेश राय एवं गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पुस्तक मेला का उद्घाटन किया गया। मौके पर तेज़ नारायण ओझा, सत्येंद्र मिश्रा, उदय नारायण चौबे, लव जी चौबे, सविता नंदन तिवारी, अनुराग चौबे, आश्वानी चौबे, राकेश चौबे, संजीव पांडे, किरण चौबे, नित्या श्री, मिताली राज, सम्मृद्धि, आरुष, लाल बाबू पांडे, पप्पू, सिन्हा जी, मनेन्द्र चौबे उपस्थित रहें।

