तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना बक्सर सासाराम मुख्य मार्ग पर जमौली डेरा गॉव के पास




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के राजपुर थान क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य पथ पर जमौली डेरा गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची मुन्नी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को यात्रियों को लेकर भोले शंकर बस बक्सर से सासाराम की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही करैला डेरा गॉव के समीप पहुंची रोड पर अधिक गड्ढा हो जाने से गढ्ढों को पार कर आगे बढ़ रही थी। आगे रोड कुछ ठीक होने पर गाड़ी की रफ्तार जैसे ही तेज हुई। तभी अचानक जमौली डेरा गांव में रोड किनारे खेल रही कमलेश चौहान की पुत्री मुन्नी कुमारी गाड़ी की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना होते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। घटना के बाद चालक बस तेजी के साथ चालक लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा कर गांव से आगे कुछ दूर जाते ही बस को चारों तरफ से घेर लिया। चालक एवं खलासी को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में मौजूद भींड़ ने चालक एवं खलासी के साथ कुछ मारपीट भी किया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ चौसा कोचस मुख्य पथ को जाम कर दिया है. मृतक के परिजनों का मांग है कि सरकार के तरफ से इसे उचित मुआवजा राशि दिया जाए। रोड जाम होने से फिलहाल दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अभी अपनी मांग पर डटे हुए हैं।









