OTHERS
डुमरांव एसडीएम पंकज कुमार का हुआ तबादला, राकेश कुमार बने एसडीएम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में पदाधिकारियों का तबादला लगातार हो रही है। इसी कड़ी में राजयपाल के आदेशानुसार बिहार सरकार के उप सचिव जगदीश कुमार द्वारा 43 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।
व्यापक स्तर पर हुए इस तबादला में डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज का भी तबादला हो गया है। उनके जगह कृषि विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रहे राकेश कुमार को डुमरांव एसडीओ नियुक्त किया गया है। जबकि कुमार पंकज को गया जिले में आपदा विभाग में अपर समाहर्ता बनाया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि गृह विभाग द्वारा सोमवार को बड़े पैमाने में पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इसी कड़ी में डुमरांव के एसडीएम का तबादला हुआ है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा उन्हें पहले ही एडीएम रैंक पर प्रमोशन दिया गया था। लेकिन पदस्थापना नहीं की गई थी। नयें पदस्थापना के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही नये एसडीओ अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे।

