डीपीओ स्थापना के निरीक्षण में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दीयां परमेश्वर में बंद पाया गया ताला
शिक्षा सचिव का आदेश दिखा बेअसर, लगातार हो रहे निरीक्षण के बावजूद नही सुधर रही स्थिति




न्यूज विजन । बक्सर
शिक्षा में सुधार को लेकर राज्य सरकार लगातार नए नए नियम लागू कर रही है। जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन को धरातल पर उतारा जा सके। वही शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की प्रवृति में सुधार लाने के लिए आईएएस अधिकारी केके पाठक को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया है। शिक्षा विभाग का सचिव बनते ही वे कई कड़े फैसले लेकर तथा शिक्षकों को विद्यालय में नियमित तौर पर उपस्थित रहने के लिए लगातार स्कूलों की जांच करवा रहे है। ऐप के माध्यम से भी शिक्षकों के उपस्थिति का अनुश्रवण किया जा रहा है। बावजूद शिक्षकों पर सचिव के आदेश का कोई असर नहीं पड़ रहा है।
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सोमवार को सिमरी अंचल का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दीयां परमेश्वर में देखने को मिला। इस विद्यालय में स्थापना डीपीओ शारिक असरफ जांच करने पहुंचे थे। सुबह करीब 9.10 तक इस विद्यालय में ताला बंद था। जबकि इस समय तक स्कूलों में चेतना सत्र की शुरूआत हो जाती है। बता दें कि शनिवार को इस स्कूल में विभाग के उपनिदेश अमर भूषण भी जांच करने आए थे। तब इस विद्यालय में एक शिक्षिका मौजूद थी जबकि दूसरी बिना डेट वाले सीएल का आवेदन रख गायब थी तथा उप निदेशक को देखते ही प्रधानाध्यापिका ने उसके आवेदन को 12 अक्टूबर के डेट में स्वीकृत भी कर दिया। विद्यालय में ताला बंद देख डीपीओ खासे नाराज दिखे। उन्होंने बताया कि वे विभागीय निर्देश पर ही जांच करने आए थे। लेकिन यहां आने पर विद्यालय में ताला बंद मिला। इस संबंध में डीपीओ स्थापना शारिक असरफ ने कहा कि निर्धारित समय से विद्यालय नहीं खुलना गंभीर मामला है। उक्त विद्यालय में तैनात दोनों शिक्षिकाओं के वेतन पर तत्काल रोक लगाई गई है। जांच प्रतिवेदन के साथ विद्यालय में ताला बंद होने का वीडियो फुटेज भेज वरीय अधिकारियों से लापरवाह शिक्षिकाओं पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।









