डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ विनय कुमार सिन्हा व अन्य सहयोगियों ने विधिक सेवा प्राधिकार में किया योगदान




न्यूज विजन । बक्सर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव देवेश कुमार ने बुधवार को बक्सर में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर वरीय अधिवक्ता विनय कुमार सिन्हा ने योगदान कर लिया है। वहीं, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पद पर क्रमशः कुमार मानवेंद्र व संजय कुमार चौबे अधिवक्ता सहित असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर काजल कुमारी, अभिनव वशिष्ठ, आकाश राज श्रीवास्तव व विकास यादव अधिवक्ता योगदान कराया गया।








अब कमजोर वर्ग के लोगो को मिलेगी मुफ्त में क़ानूनी सहायत : विनय कुमार
अधिवक्ता विनय कुमार सिन्हा ने बताया की डिफेंस काउंसिल सिस्टम से कमजोर वर्गों को मुफ्त में सभी तरह के आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता उपलब्ध करने को लेकर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्यायालय परिसर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की शुरुआत किया गया। जिसके तहत हमलोगो को जिम्मेवारी सौपी गयी है। जिसे हमारी टीम बखूबी निभाएगी।





