OTHERS

ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों की सहायता में स्वयंसेवको ने चलाया राहत कार्य, स्पेशल ट्रेन में बैठाने तक सेवा में जुटे रहे 

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए नार्थ ईस्ट दुर्घटना के उपरांत उक्त स्थल पर पहुंच बक्सर और आरा के  स्वयंसेवक बंधुओं ने राहत के कार्य में प्रशासन व एनडीआरएफ के साथ मिलकर घायल यात्री को हर संभव मदद पहुंचाने एवं पटना तक के लिए स्पेशल ट्रेन जो पौने बारह बजे रघुनाथपुर रेलवे  स्टेशन से पटना तक के लिए आई उसमें  सभी यात्रियों को सुरक्षित बैठाने, उनके लिए पानी के बोतल, बिस्कुट, जूस का पैकेट, नमकीन आदि बांटा गया।

राहत बचाव कार्य के उपरांत सभी बंधु ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के प्रांगण में एकत्र हो दुर्घटना में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन रखा। इस दौरान बक्सर जिला के सेवा प्रमुख कन्हैया दुबे के मार्गदर्शन में  स्वयंसेवकों प्रशासन के साथ मिलकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया। प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने आकस्मिक रूप से इस सेवाभाव को ही स्वयंसेवकों का वास्तविक परीक्षण बताया। आखिर में प्रार्थना कर सभी कार्यकर्ता अपने घर को प्रस्थान किए।
घटना स्थल पर यात्रियों की सहायत ामे  विभाग कार्यवाह जीउत मुनि उपाध्याय , विभाग प्रचारक राणा प्रताप, शिवजी पांडे, विजेंद्र प्रसाद, अभिषेक भारती, प्रेम शंकर प्रेमी, राजेश राघव, अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार, गौरव कुमार, अभिजीत कुमार, राजू पांडे, हरेराम सिंह, प्रिय रंजन,सोनू वर्मा, गौरव जायसवाल, किशन,अवनिंद्र, तेज नारायण, रजनीकांत , राहुल रंजन, अरविंद, विकास, राज रौशन,अमरनाथ समेत सैकड़ों स्वयंसेवक सूचना मिलते ही जो जिस स्थिति में घटना स्थल पर पहुंच गये। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button