OTHERS

जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट में जिला स्वीप आइकॉन अभिराम सुन्दर ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को गर्व और जिम्मेदारी के साथ मनाने को लेकर बक्सर के नौजवान युवा, छात्र, शिक्षक, महिलाएं, पुरुष, आमजन सभी मतदाता जागरूकता अभियान का अलख जगाते दिखाई दे रहे हैं। जिला स्वीप आइकॉन अभिराम सुन्दर लालगंज स्थित जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज महाविद्यालय में विभिन्न प्रखंड, पंचायत, गांव से शामिल शिक्षक-छात्र को अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का ध्वजवाहक बनने हेतु आमंत्रित किया।

 

अभिराम  ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने और उसे सूचित और नैतिक तरीके से हर चुनाव में अपना वोट देने के लिए सक्षम और सशक्त बनाने के लिए हम नागरिकों की सार्वभौमिक और प्रबुद्ध भागीदारी हेतु आह्वान करते हैं। भारत का चुनाव आयोग भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है। वे स्वयं को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर फॉर्म 6 ऑनलाइन भर जनरल वोटर के रूप में नामांकित कर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। स्वीप आइकॉन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सुविधा ऐप, सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, नो योर कैंडिडेट ऐप तथा सी – विजिल एप  के प्रयोग की जानकारी दी।

 

मतदाता जागरूकता के इस अवसर पर जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज महाविद्यालय के बच्चों ने मनोहर चित्रकला के माध्यम से जागरूकता का संदेश भी दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे आर चौधरी, अकादमिक डायरेक्टर कुमार मृत्युंजय, प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्र , रूद्रा गुरूकूल के ट्रस्टी आशीष कुमार एवं बीएड, डीएलएड सत्र के सभी शिक्षक एवं छात्र शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button