जी.डी. मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर स्टडीज में डी एलएड सत्र 2023-25 का हुआ शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को लालगंज स्थित जी. डी. मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर स्टडीज में डी एलएड सत्र 2023-25 का शुभारम्भ के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जी0 डी0 मिश्रा इंस्टिट्यूट के संस्थापक प्रदीप कुमार मिश्र उपस्थित रहे।










कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ जे आर चौधरी ने नवप्रविष्ट प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय में संचालित व्यवस्था के सम्बंध पीपीटी के माध्यम से सभी को अवगत कराया और नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने के लिए कहा। इसी क्रम में बीएड और डीएलएड के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय के बारें में अपने अनुभवों को नवागत प्रशिक्षुओं के साथ साझा किया। उसके बाद महाविद्यालय के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने नवागत प्रशिक्षुओं को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने सम्यक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कहा और बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने और अपने समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं और इसमें शिक्षकों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शैक्षिक निदेशक ने संचालित कोर्स के विषय पर प्रशिक्षुओं से विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु संगम ओझा एवं ज्योति ने किया। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिन्हा, फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा, फाउंडेशन स्कूल के अकादमिक एक्सीलेंस एस. के. दुबे, अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, अजय पाल, प्रकाश कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार, प्रशिक्षु में पूजा कुमारी, दुर्गा, कामिनी, चन्दा, मधु, आदि उपस्थित रहे।

