जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस
प्रभारी मंत्री में ऐतिहासिक किला मैदान में झंडोतोलन कर जिलेवासियों को दिया संदेश




न्यूज विजन । बक्सर
आजादी के 77 वे स्वतंत्रता दिवस पूरे जिलाभर में धूमधाम से मनाया गया। शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार सह जिला के प्रभारी मंत्री आफाक आलम ने ध्वजारोहण किया।
मंत्री ने ध्वजारोहण के पूर्व किला मैदान में परेड को सलामी दी एवं ग्राउंड में तैनात जवानों के परेड का निरीक्षण डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार के साथ किया। मंत्री ने मैदान में उपस्थित जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बक्सर जिला राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाया है। बिहार सरकार को योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहा है। वहीं झंडोतोलन के दौरान राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डीडीसी महेंद्र पाल, एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय समेत अनेकों लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा सदर अस्पताल को बेहतर संचालन के लिए अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार को सम्मानित किया।
किला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का संचालन शिक्षिका सुनीता पांडेय ने किया। वहीं सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। वहीं सभी थाना में थानाध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।









