ENTERAIMMENT

जिला युवा उत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति, चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

कैसे खेले जाइब सावन में कजरिया....समूह लोक नृत्य के साथ युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

न्यूज विजन । बक्सर
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य के कलाकारों की सहभागिता हेतु चयन को लेकर बिहार के प्रत्येक जिलों में सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में करवाया जाना सुनिश्चित किया गया था। जिसमे प्रतियोगिता के लिए मापदंड भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था। विधाओं में कलाकारों की संख्या व उम्र 15 से 35 वर्ष तक होना चाहिए। बुधवार को नगर भवन में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। साथ ही संबोधित करते हुए युवा कलाकारों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का नाम रौशन करें। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा ने किया।

लोकगीत प्रस्तुत करती कलाकार
वही कार्यक्रम शुभारंभ डुमराव के रूपम कला निकेतन द्वारा समूह नृत्य कैसे खेले जेब सावन में कजरिया… के साथ किया गया। जिसकी प्रस्तुति देखकर डीएम अंशुल अग्रवाल के साथ उपस्थित सभी अधिकारी बेहतर प्रदर्शन पर तालिया बजाकर कलाकारों का हौसला अफजाई किया। जिसके पश्चात एकल लोक गीत कुमारी ज्योति द्वारा पटना से वैद बुलाई द नजरा गैनी गुईया…. गाकर सबको गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। वही समूह लोक नृत्य नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के पलक एंड जूही ग्रुप द्वारा पिया मेंहदी लिया मोती झील से … की बेहतरीन प्रस्तुति की गई। वही मुस्कान कुमारी द्वारा एकल लोक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा समूह गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हरमोनियम वादन आदि की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में डीडीसी महेंद्र पाल, सामान्य शाखा प्रभारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार, एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम प्रस्तुत करती नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय की छात्राएं
विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित कलाकारो में शास्त्रीय गायन में सोनी कुमारी, सुगम संगीत में मो शाहिद, तबला में भुजंग भूषण, बासुरी में प्रिंस कुमार, शास्त्रीय नृत्य में रितम दुबे, समूह लोक नृत्य में रूपम एवं समूह, एकांकी नाटक में जूही एवं समूह एवं एकल लोक गीत में मनीष कुमार का चयन हुआ है इसके अलावा इन विधाओं में द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button