जल जीवन हरियाली दिवस पर ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता की महता पर परिचर्चा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस पर ऊर्जा विभाग द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने हेतु सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा भविष्य में इसके उपयोग को बढ़ाने पर चर्चा की गई है। इस अवसर पर सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत पर परिचर्चा विद्युत भवन पटना में भी आयोजित की गई। जिसका सीधा प्रसारण लिंक के माध्यम से सभागार कक्ष में किया गया।








परिचर्चा में AT & C LOSS कम करने पर, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता की महता, स्मार्ट प्रीपेड मीटर-ऊर्जा संरक्षण हेतु एक अभिनव प्रयोग, बिहार राज्य में सौर ऊर्जा की असीमित संभावनाएं एवं अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गणमान्य वक्ताओं के द्वारा अपना विचार रखा गया। परिचर्चा में वक्ता के रूप में महेन्द्र कुमार, प्रबंध निदेशक SBPDCL सह निदेशक ब्रेडा डॉ आदित्य प्रकाश प्रबंध निदेशक NBPDCL, अरविन्द कुमार महाप्रबंधक (राजस्व) SBPDCL, सुधांशु कुमार सिंह उप निदेशक ब्रेडा तथा अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। परिचर्चा में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सहायक विद्युत अभियंता शहरी, कनीय अभियंता ब्रेडा, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, समाजसेवी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।



