जब जब बिहार अंगड़ाई लेता है तो देश में परिवर्तन होता है, अगला प्रधानमंत्री बिहार से होगा : भाई बिरेन्द्र




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जब जब बिहार अंगड़ाई लेता है तो देश में परिवर्तन होता है, आजादी की लड़ाई 9 अगस्त 1942 की क्रांति, महात्मा गाँधी ने भी बिहार से अंग्रेजो भारत छोडो का नारा दिया था। 1974 में भी आपातकाल के खिलाफ छात्र नेता रहे लालू प्रसाद की अगुआई में बिहार के छात्र नेताओ ने लोक नारायण जयप्रकाश से मिले और उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति के नाम से आंदोलन किया था। अब एक बार फिर से इंडिया गठबंधन का आगाज बिहार से हो गया है और देश में बदलाव आएगा यह तय हो चूका है। उक्त बातें बिहार राज्य प्राकक्लन समिति के सभापति भाई बीरेंद्र ने रविवार को परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा।
उन्होंने कहा की देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, झूठ, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ फिर से एक बार बिहार अगुआई किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मिलकर देश के सभी विपक्षी दलों को एक साथ मिलकर “इंडिया” महागठबंधन बनाया और “बीजेपी हटाओ देश बचाओ” का नारा दिया गया है। जिसकी कई दौर की बैठके हो चुकी है जिसको लेकर भाजपा में बेचैनी बढ़ गयी है और कोई न कोई काट खोज रहे है लेकिन हर जगह मात खा जा रहे है। धर्म के नाम पर राजनीत करते है जबकि हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश रहा है। देश की आजादी में हर धर्म के लोग कुर्बानी दिए है। वही उन्होंने कहा की बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है पैसे के बल पर देश की जनता को ठगने का भी काम किया है वही देश को भी पूंजीपतियों के पास गिरवी रख दिया गया है। प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते है झूठ के बलबूते देश को लूट रहे है। वही उन्होंने अंत में कहा की परिवर्तन का बिगुल बिहार से फंक दिया गया है हुए देश का अगला प्रधानमंत्री भी बिहार का होगा। प्रेसवार्ता के दौरान राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह, संतोष भारती, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज ठाकुर, शिवबचन सिंह, भुनेश्वर सिंह, जवाहर पासवान, उमेश कुमार सिंह, नागेश्वर यादव, बिहारी चौहान, राजेश यादव समेत अनेको राजद नेता उपस्थित रहे।

