OTHERS
जन नायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयन्ती पर काटा गया केक




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बुधवार को कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में जेपी आंदोलन के नायक जयप्रकाश नारायण जी के 121वीं जयंती अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में केक काटकर मनाई गयी. जिसका संचालन आकाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिद्धेश्वर लाल,सत्यम श्रीवास्तव, संतोष लाल, मनीष विकास राज, नरेंद्र लाल, ब्रजेश लाल, कृष्णा लाल, अजय लाल, शशिकला, कंचन,संध्या जी एवं बहुत से समाज सेवी उपस्थित होकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मदिन की केक काटकर एक दुसरे को खिलाकर खुशियाँ बाटें।









