छ: सूत्री मांगों को लेकर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारीयो का अनिश्चित कालीन धरना
धरना के दौरान महाविद्यालय का कार्य हुआ प्रभावित, छात्र छत्राएं परेशान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी छ: सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज परिसर मेंअनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए। इस दौरान महाविद्यालय में कार्यालय का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिसको लेकर कॉलेज में पहुंचने वाले छात्रों का कार्य नही हुआ।








अनिश्चित कालीन धरना वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र आरा महासंघ के आह्वान पर अपनी छ: सूत्री मांगों को लेकर असहयोग शुरू किया है . वहीं मंगलवार को धरना के दूसरे दिन भी महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मी महाविद्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहे। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक हम लोग महाविद्यालय कार्य में सहयोग करते हुए धरने पर बैठे रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के तानाशाही रवैया एवं वेतन सत्यापन को कोषांग की मनमानी के विरोध में हम सभी कर्मचारी धरने पर बैठे रहेंगे। मौके पर धरना में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में वीरेंद्र कुमार पांडेय, चिन्मय प्रकाश झा, शैलेंद्र नाथ पाठक, अभय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, टुनटुन मिश्रा, अनिल कुमार, शांति देवी, रंजू देवी, मुनी देवी, सरिता कुमारी, रंगनाथ तिवारी, सुरेश सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

