OTHERS

चौसा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की ठहराव व यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर 26 दिसंबर को होगा अनशन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को चौसा नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन कैम्प कार्यालय पर चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के तत्वावधान में चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आगामी 26 दिसंबर को ट्रेन के ठहराव एवं अन्य मांगों को लेकर आयोजित अनशन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया गया।

 

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल मे बंद पटना कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव ,बनारस एक्सप्रेस की जगह पर हावड़ा अमृतसर मेल का ठहराव, विभूति एक्सप्रेस एवं श्रमजीवी एक्सप्रेस कटरा के साथ चौसा रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए उपरगामी पूल, स्टेशन के पश्चिम साइड गेट पर बन रहे पुल में हो रहे विलंब को तत्काल पूरा कराया जाए, चौसा रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र की व्यवस्था की जाए, महिला एवं पुरुषों के लिए मॉडल शौचालय घर एवं यात्रियों को ठहरने के लिए वार्तानुकूलित प्रतीक्षालय सहित अन्य मांगों को लेकर 26 दिसंबर को अनशन का आयोजन किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि शेरशाह हुमायु की युद्धस्थली पर एवं महर्षि च्यवन की तपोभूमि पर स्वतंत्रता के 76 वर्षों के बीत जाने के बाद भी चौसा रेलवे स्टेशन का समुचित विकास नहीं हो पाया है जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधिगण की है। साथ ही उन्होंने कहा की जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक अनवरत रूप से अनशन का कार्यक्रम चलता रहेगा।

 

बैठक में डॉक्टर सुनील यादव, प्रवक्ता भारत पांडे, रामेश्वर चौहान, मंगलदेव पासवान, कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष रामआशीष कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद कानू, कन्हैया प्रसाद मालाकार, लालू यादव, जोगेंद्र प्रसाद कानू, जगदंबा राम, दीपक कुमार, विनोद कुमार सिंह, समीम खान, मुकेश कुमार यादव, रामप्रवेश राजभर,गोविंद खरवार, मुन्ना खरवार,लाल जी चौधरी, नीरज चौरसिया, हरे राम वर्मा, धनजी प्रसाद, पिंटू यादव, नसीम शाह,सलीम शाह, बुद्ध माली, लक्ष्मण पासी,ध र्मेंद्र पासवान, राजकुमार सिंह, हरिशंकर राम, भुवर शाह, भीम यादव,विजय राम, शिव शंकर राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button