चौसा ताप गृह परियोजना अंतर्गत किसान प्रतिनिधियों एवं संबंधित एजेंसियों के अपर समहर्ता ने की बैठक
किसान प्रतिनिधियों द्वारा रेल कॉरिडोर हेतु ब्रिज बनाने के लिए यथाशीघ्र कार्य शुभारंभ करने का दिया गया सुझाव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में विद्युत ताप गृह परियोजना चौसा अंतर्गत किसान प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमे किसान प्रतिनिधियों के द्वारा रेल कॉरिडोर हेतु ब्रिज बनाने के लिए यथाशीघ्र कार्य शुभारंभ करने हेतु सुझाव दिया गया। जिस पर एसटीपीएल के द्वारा तत्काल प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया।








किसान प्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा एसटीपीएल के प्राधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो मांग किए जाने पर आश्वस्त किया गया कि कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाएगा। यदि इस प्रकार की कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को देना सुनिश्चित करेंगे।




किसान प्रमाण पत्र/पहचान पत्र 50 हितबद्ध रैयतों को तैयार कर लिया गया है। निर्देशित किया गया कि 2 जनवरी 2024 को सिकरौल, अखोरीपुर एवं बेचनपुरवा में कैंप आयोजित कर पहचान पत्र हेतु आवश्यक कागजात यथा फोटो, आधार कार्ड जमीन का कागजात संबंधित हितबद्ध रैयत/उनके आश्रित के द्वारा जमा किया जाएगा। इसके लिए एसटीपीएल के द्वारा तीनों कैंप स्थल पर अपने पदाधिकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति करेंगे ताकि शत प्रतिशत वांछित कागजात जमा कराकर माह जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में पहचान पत्र का वितरण किया जा सके।
आर एन्ड आर पॉलिसी के तहत बहादुरपुर में सामुदायिक भवन सह मैरिज हॉल सह धर्मशाला के स्थल चयन किया गया है। 1 जनवरी 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा, अंचलाधिकारी चौसा एवं एसटीपीएल के अभियंता स्थल निरीक्षण कर प्लान में आवश्यक कार्यों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। उक्त संयुक्त स्थल निरीक्षण किसान भवन के लिए भी करने का निर्देश दिया गया। वही शवदाह गृह का निर्माण चौसा श्मशान घाट पर कराने हेतु किसान प्रतिनिधियों के द्वारा मांग रखा गया। जिसपर अध्यक्ष के द्वारा 2 जनवरी 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा अंचलाधिकारी चौसा एवं एसटीपीएल के अभियंता स्थल निरीक्षण कर प्लान में आवश्यक कार्यों यथा घाट का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, घाट को लिफ्ट कर ऊंचाई देने का कार्य इत्यादि को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
महादेवा, अखौरीपुर एवं श्मशान घाट चौसा में तीन स्थलों पर हाईमास्ट लाइट का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश एसटीपीएल को दिया गया। 15 जनवरी 2024 को तीनों में से किसी एक स्थल पर हाईमास्ट लाइट शुभारंभ किया जाएगा। जिस पर एसटीपीएल के द्वारा सहमति व्यक्त की गई। किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक काफी सौहार्द वातावरण में संपन्न हुआ।

