OTHERS

कॉब मेंस वियर के भव्य शो रूम का हुआ शुभारम्भ, एक की खरीद पर दो पाए फ्री 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
कॉब प्राइवेट लिमिटेड का मेंस वियर का भव्य शो रूम का शुभारम्भ शहर के यमुना चौक पर शुक्रवार को प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी नन्द लाल जायसवाल के पिताजी गोपाल प्रसाद जायसवाल और नप सभापति प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी द्वारा फीता काटकर किया गया।

 

उद्घाटन समारोह के मौके पर बिहार झारखण्ड के कम्पनी के प्रबंधक सह मास्टर फ्रेंचाइजी पवन कुमार ने बताया की पुरे भारत वर्ष में कॉब का 675 शो रूम है जबकि बिहार झारखंड में  56 वही उन्होंने कहा की कम्पनी द्वारा उद्घाटन ऑफर एक की खरीद पर 2 फ्री का रखा हुआ है। वही जिंस, टी शर्ट,के साथ विंटर का सभी कपड़ा मेंस के लिए उपलबध है इसके अलावा अंडर गारमेंटस भी उपलब्ध है। पवन कुमार ने बताया की सबसे खास बात की मार्केट में सूट की सिलाई के कीमत में आकर्षक सभी साइज में सूट मिलेगा। इसके अलावा ब्लेजर, जैकेट भी हर साइज में उपलब्ध है। प्रोप्राइटर कुणाल हर्षवर्धन ने बताया की इसमें फैशन और आधुनिक स्टाइलिश एवं आरामदायक डेनिम जीन्स, कैजुअल शर्ट , कैजुअल ट्रॉउज़र, फॉर्मल ट्रॉउज़र, फॉर्मल शर्ट, टी-शर्ट, सूट, ब्लेजर इत्यादि उपलब्ध है। ये सभी अन्य ब्रांडों की तुलना में बहुत ही सस्ता और बढ़िया है, कम पैसे में ही एक की खरीद पर दो बिलकुल मुफ्त एक के साथ तीन कपड़े ले जाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। लगन एवं शादी की खरीददारी की भी पूरी व्यवस्था कॉब शो रूम में उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर सत्यदेव प्रसाद, शीला जायसवाल, दिलीप वर्मा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, संजय सिंह राजनेता समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button