OTHERS

कैलाश बजाज शोरूम में पल्सर 150 एन मॉडल का हुआ लॉन्चिंग

न्यूज़ विज़न । बक्सर

शहर के सिंडिकेट स्थित कैलाश बजाज शोरूम में बजाज ऑटो के सौजन्य से एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा और बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर दिग्विजय, राजीव कुमार और रोहित कुमार द्वारा पल्सर 150 एन का लॉन्च किया गया। वही एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा की बजाज की बाइकों में एक से बढ़कर एक मॉडल है जो ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करती है।

कैलाश बजाज के प्रोप्राइटर अमित सिंह बताया की नवरात्रि के अवसर पर पल्सर 125 पर बम्फर डिस्काउंट 3000/₹ तक का किया गया है। पल्सर 150 N बाइक में 150 सीसी का रिफाइंड और स्मूथ इंजन है जो 14.5 ps का अधिकतम पावर और 13.5 nm का टॉर्क प्रदान करता हैं। इस बाइक में अंधेरे को चिरनेवाला प्रोजेक्टर हेड लाइट, आरामदायक राइडिंग के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन और लंबा सिंगल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडर बेली एग्जास्ट है। स्पोर्ट्स बाइक होने के बाबजूद इसमें लेडीज फूट रेस्ट और किक स्टार्ट की सुविधा है। इसके डिजिटल मीटर में माइलेज, गियर इंडिकेटर और टाइम भी दिखता है। सटीक ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम है। ये तीन आकर्षक रंगो रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। यह बाइक मात्र 3999रु के डाउन पेमेंट पे उपलब्ध है। इस त्यौहार कैलाश बजाज 999रु में सीटी, 1999रु में प्लेटिना और 2999रु के डाउन पेमेंट में पल्सर 125 दे रही है। यहां 0% ब्याज दर पर फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध हैं। साथ मे 3000 /₹ तक का पैट्रोल वाउचर एवम 3000/₹ का पेट्रोल फ्री पाये। इस मौके पर कैलाश ऑटो के सुजीत कुमार साथ में रतन कुमार, राजू सिंह, विकाश राय, धनंजय मिश्रा एवं सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button