ACCIDENT

कैमूर हादसे के सभी 9 मृतकों की हुयी पहचान, छोटू पांडेय के गॉव घेयुरिया के है चार लोग 

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे मृतकों के प्रति किया शोक व्यक्त, यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान करने का डीएम को दिया निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार की देर शाम कैमूर जिला के एनएच 2 पर हुए हादसे में कैमूर का एक बाइक सवार समेत बक्सर जिला के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत घेयुरिया के रहने वाले छोटू पांडेय के गांव के चार लोग के साथ कानपूर व मुंबई की रहने वाली अभिनेत्री सह नृत्यांगना के साथ कम्हरिया के स्कार्पिओ मालिक सह चालक के अलावा छोटू पांडेय के गीतकार वैरागी जी की मौत हो गयी थी। जिसको पुलिस ने देर रात अस्पताल पंहुचा पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौप दिया।

 

 

घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे कैमूर सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को सांत्वना दिए और कहा की बक्सर के रहने वाले लोकगीत गायक छोटू पांडे अपनी टीम के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में गायन हेतु जा रहे थे, रास्ते में नेशनल हाईवे पर मोहनियां के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी की भीषण टक्कर ट्रक से हो जाने से घटना स्थल पर हीं मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की जान चली गई।

मंत्री जी दुर्गावती प्रखंड में बने रेल ओवर ब्रिज जिनका आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं, उनका स्थल निरीक्षण कर रामगढ़ में मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे तभी डीएम कैमूर ने मंत्री जी को घटना से अवगत कराया, जिसके पश्चात मंत्री जी तुरंत सब प्रोग्राम छोड़ कर भभुआ के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजाओं से मिले और उन्हें सांत्वना दिया साथ हीं जिला प्रशासन को सभी मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश भी दिया।

कैमूर हादसे में मृतकों की सूची : 

(1)सिमरन श्रीवास्तव पिता राम बहादुर श्रीवास्तव निवासी 21/171खानदेवपुर न्यू बस्ती काशीगांव कानपुर नगर यूपी

(2) अभिनेत्री आंचल पिता शिव कुमार तिवारी निवासी हनुमान नगर चेंबूर तिलक नगर मुंबई महाराष्ट्र

(3)चालक प्रकाश राम पिता सुभाष राम निवासी कम्हरिया मुफस्सिल बक्सर

(4)दधिबल सिंह पिता स्व.हरदेव सिंह निवासी देवकली मोहनिया कैमूर

(5)विमल कुमार पाण्डेय उर्फ छोटू पान्डेय, भोजपुरी गायक सह अभिनेता, पिता विजय शंकर पांडेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(6)अनु पाण्डेय(गायक छोटू का भतीजा) पिता धनन्जय पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(7)शशि पाण्डेय, पिता स्व.जमुना पाण्डेय

निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(8)सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ वैरागी(गायक छोटू पान्डेय का लेखक) पिता चंद्रदेव मिश्रा निवासी पिथनी इटाढ़ी बक्सर

(9)बागिस पाण्डेय पिता रामधनी पांडेय निवासी घेयूरिया बक्सर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button