केंद्र सरकार की 9 साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है : डॉ गुरुप्रकाश पासवान




न्यूज विजन । बक्सर
9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से बुधवार को स्थानीय सिटी मैरेज हॉल में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार की 9 साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को सीधे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है। उन्होंने उज्जवला योजना, जन धन योेजना, स्टैंड अप योजना, आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ से लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी को प्रदेश महिला अध्यक्ष लाजवंती झा, जिला अध्यक्ष शीला त्रिवेदी और मीना सिंह ने अंग वस्त्र, माला और पगड़ी बांधकर मनोनीत किया। वहीं कंचन देवी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत महाजनसंपर्क अभियान में बढ़ चढ़कर कार्य करूंगी। कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंच मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने का संकल्प लिया।
मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, पूनम रविदास, निर्भय राय, कृष्ण कुमार सिंह, विकास कायस्थ, जय प्रकाश राय, राहुल दुबे, विवेक चौधरी, अशोक राम, साबित रोहतासवी, राहुल आनंद, विकास पांडेय, चंदा पांडेय, रमेश वर्मा, संतोष रंजन राय, हरेंद्र तिवारी, राम कुमार सिंह, संत सिंह, धनंजय राय, श्रीमन तिवारी, सोनू राय, अमर गोंड, मल्लिकार्जुन राय, जगदीश नारायण ओझा, तेज प्रताप, संध्या पांडेय, संजू देवी, लालमुनि पाठक, कंचन, सुनीता कुमारी, दीपावली विश्वास, उर्मिला ओझा, लीलावती, हनी जायसवाल, पूनम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

