केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद ने थर्मल पवार प्लांट परियोजना का किया समीक्षात्मक बैठक
R&R एवं CSR फंड से होने वाले सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु मंत्री ने दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार सह सांसद बक्सर अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में थर्मल पावर प्लांट परियोजना की प्रगति संबंधित, गतिरोध के समाधान, R&R एवं CSR फंड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।








कंपनी के स्तर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण मंत्री के द्वारा खेद व्यक्त किया गया। साथ ही उनके द्वारा पावर प्लांट में आ रहे हैं गतिरोध को दूर करने हेतु कंपनी (SJVN) के प्रतिनिधि को जिला प्रशासन से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्या के समाधान पर बल दिया गया। इसी आलोक में रेलवे कॉरिडोर एवं वाटर पाइप लाइन परियोजना में आ रहे गतिरोध को दूर करने हेतु संबंधितों को निर्देशित भी किया गया।



बैठक में बताया गया कि 70 लाख रुपए की लागत से सदर अस्पताल बक्सर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना एसजेवीएन के सहयोग से कराया गया है। साथ ही कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर एवं एसजेवीएन के स्तर से बाल विज्ञान केंद्र का निर्माण कार्य की कार्रवाई की जा रही है। R&R एवं CSR फंड से होने वाले सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई विभाग, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, संबंधित कंपनियों के सीईओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

