OTHERS
कृषक उत्पादक संगठन ने प्रशासन की मदद से टमाटर बिक्री हेतु लगाया स्टाल




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन के सामने बुधवार को डुमराव फार्मर एफपीओ तथा रविदास बाबा एफपीओ द्वारा कमर तोड़ रही टमाटर की कीमतों को निर्धारित दर 80 रू में टमाटर बिक्री हेतु स्टाल लगाया गया। स्टाल पर प्रथम दिन खरीदारों की अत्यधिक भीड़ उमड़ी रही। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से उपरोक्त एफपीओ द्वारा बिक्री स्टाल लगाया गया है। जो शहर वासियो के लिए यह प्रयास नेक है। मौके पर खरीदारों ने कहा कि महंगाई के दौर में प्रशासन द्वारा किया गया गया प्रयास अनुकरणीय है। मौके पर पुतुल कुमार पांडेय, राकेश शुक्ला, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, चंदन कुमार सिंह, त्रिपुरारीशरण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में खरीदार उपस्थित थे।

