कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के मुख्य गेट का अक्टूबर में उदघाटन करेंगे राज्यपाल




न्यूज विजन । बक्सर
वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह जननायक कर्पूरी ठाकर विधि महाविद्यालय, बक्सर के सचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार मुलाकात कर जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय, के नवनिर्मित मुख्य द्वार के उदघाटन के लिए समय निर्धारित करने का अनुरोध किया। जिसे महामहिम द्वारा स्वीकार करने हेतु अक्तूबर माह में आने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय की स्थापना महान समाजवादी विचारक जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर 04 मई 1986 को स्वतंत्रता सेनानी छोटक सिंह तथा महाविद्यालय के संरक्षक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पंडित जगनारायण त्रिवेदी की उपस्थिति में तत्कालीन सब जज सुरेश मिंज के द्वारा किया गया। स्थापना के पश्चात जननायक कर्पूरी ठाकुर, पंडित जगनारायण त्रिवेदी, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मंगल दुबे के असीम सहयोग तथा महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष सह शासी निकाय अध्यक्ष गणपति मंडल(अधिवक्ता) के अनवरत प्रयासों एवं कार्यों तथा राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर(अधिवक्ता), संस्थापक सचिव श्याम लाल सिंह, पूर्व सचिव एवं समाज सेवी रामवधेश चौधरी एवं तलुकराज सिंह तथा महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी के सहयोग से आज महाविद्यालय जिला में अपने निजी भवन में सुव्यवस्थित ढंग से संचालित है। महाविद्यालय के स्थापना काल से ही प्रारम्भ में यह मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत रहा, परन्तु वर्तमान में बिहार सरकार से स्थायी मान्यता प्राप्त वीर कुँवर विश्वविद्यालय आरा से सम्बद्ध राज्य सरकार का अनुदानित महाविद्यालय है।

