OTHERS

एक ही विद्यालय में अलग अलग शिक्षकों को रखकर बिहार की शिक्षा बर्बाद करेंगी सरकार : जीवन कुमार

माध्यमिक शिक्षको के धरना के समर्थन में पहुंचे गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार

न्यूज विजन । बक्सर
एक ही विद्यालय में अलग -अलग शिक्षकों को रखकर बिहार की शिक्षा बर्बाद हो जायेगा उक्त बाते बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षक नियमावली के विरोध में चल रहे धरना के ग्यारहवें दिन गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की जिस स्कूल में आपलोग 15 से 20 साल तक सेवा देते आ रहे है। वही अब बिहार सरकार के मनमाने रवैया के कारण बीपीएससी की परीक्षा से पास करा राज्यकर्मी बनाया जाना सरासर गलत है। नए शिक्षक आयेंगे राज्य कर्मी बनकर और पुराने नियोजित तब शिक्षा व्यवस्था का माहौल खराब होगा। वही उन्होंने कहा कि बीएसटीए के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के साथ सड़क से सदन तक चलने का कार्य मैं आपलोगो के साथ करूंगा । सरकार शिक्षकों के साथ न्याय करते हुए बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करें।
वही कवलदह पार्क परिसर में चल रहे धरना के 11वे दिन प्रखंड डुमरांव का नेतृत्व रहा। जिसकी अध्यक्षता जिला के शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार राय और मंच संचालन बक्सर अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह ने किया। जिला सचिव शंकर प्रसाद ने सरकार से अपील किया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य नेतृत्व से वार्ता करें। वही जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौबे ने कहा कि सरकार बिना परीक्षा लिए शिक्षकों को राज्य कर्मी में समायोजन करें। जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार एवं रामकुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा आंदोलन बीएसटीए के नेतृत्व में सफल जरूर होगा। धरने के समर्थन में एआईएसएफ नेता कॉमरेड बबलू राज ने कहा कि हमारा पूरा वामदल शिक्षक हितों के प्रति संवेदनशील है और मजबूती से शिक्षको के साथ खड़ा है। संजय कुमार सिंह ने बिहार सरकार से अपील किया कि अगर बिहार की शिक्षा के चिंता सरकार को है तो शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को सरकार राज्य कर्मी का दर्जा देकर सम्मानित करें। जिला पार्षद चंदन कुमार राय ने कहां के सरकार नियमावली के विसंगतियों को दूर कर राज्य कर्मी के रूप में नियोजित शिक्षकों का समायोजन करें। अनुमंडल अध्यक्ष अमरा पांडे ने कहा कि हम शिक्षक समाज के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं समाज हमारी पीड़ा को समझ रहा है अगर सरकार हमारे पक्ष में निर्णय नहीं लेगी तो अगले चुनावों में पूरे समाज का आक्रोश सरकार को झेलना होगा। डॉ.अखिलेश्वर दुबे ने कहा कि सभी सरकारों ने शिक्षकों को ठगने का कार्य किया है। धरना को राम दुलार यादव, रोशन प्रकाश दिव्य, धनंजय कुमार, बलजीत कुमार, उदय प्रताप सिंह, रमाकांत सिंह, पम्मी कुमारी, शेषनाथ दुबे, ज्ञान प्रकाश, मुना प्रसाद, नवीन कुमार पांडे, ओम प्रकाश भट्ट, विकास विकल, ललन, धनंजय, पवन, अखिलेश पांडे, लाल साहब, प्रवीण उपाध्याय, ब्रह्मेश्वर नाथ यादव, आदि ने संबोधित किया। अंत में अध्यक्षीय भाषण के दौरान ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि हमारा संघ आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बना चुका है उसी रणनीति पर हम लोगों को आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button